ICC Men's T20 World Cup Qualifier B के तीसरे स्थान के प्लेऑफ में USA का सामना Papua New Guinea (USA vs PNG) के खिलाफ बुलावायो में है। सेमीफाइनल में हार के कारण दोनों टीमें 2022 टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने से चूक गई थीं। पहले सेमीफाइनल में ज़िम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी और दूसरे सेमीफाइनल नीदरलैंड्स ने यूएसए को हराया था।
USA vs PNG के बीच ICC Men's T20 World Cup Qualifier B मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
USA
मोनांक पटेल (कप्तान), जसकरण मल्होत्रा, आरोन जोंस, गजानंद सिंह, स्टीवन टेलर, निसर्ग पटेल, डी शिवाकुमार, मार्टी केन, सौरभ नेत्रवलकर, कैमरन स्टीवेंसन, रस्टी थेरॉन
Papua New Guinea
असद वाला (कप्तान), साइमन अताई, हिला वारे, टोनी उरा, सेसे बाउ, लेगा सियाका, चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, राइली हेकुरे, सेमो कामिया, काबुआ मोरिया
मैच डिटेल
मैच - United States vs Papua New Guinea, तीसरे स्थान का प्लेऑफ
तारीख - 17 जुलाई 2022, 5 PM IST
स्थान - बुलावायो एथलेटिक क्लब, बुलावायो
पिच रिपोर्ट
बुलावायो एथलेटिक क्लब में टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 150 से ऊपर के स्कोर पर होगी।
USA vs PNG के बीच ICC Men's T20 World Cup Qualifier B मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: मोनांक पटेल, आरोन जोंस, टोनी उरा, सेसे बाउ, चार्ल्स अमिनी, स्टीवन टेलर, निसर्ग पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, कैमरन स्टीवेंसन, राइली हेकुरे, सेमो कामिया
कप्तान - स्टीवन टेलर, उपकप्तान - चार्ल्स अमिनी
Fantasy Suggestion #2: जसकरण मल्होत्रा, मोनांक पटेल, असद वाला, टोनी उरा, सेसे बाउ, चार्ल्स अमिनी, स्टीवन टेलर, निसर्ग पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, राइली हेकुरे, सेमो कामिया
कप्तान - टोनी उरा, उपकप्तान - सौरभ नेत्रवलकर