उसेन बोल्ट मुझसे ज्यादा बड़े हीरो हैं: क्रिस गेल

Rahul

विश्व के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट ने आखिरी बार 100 मीटर की रेस दौड़ कर अपने सभी चाहने वालों को अलविदा कह दिया है। जमैका के स्प्रिंटर बोल्ट ने विश्व भर में अपनी तेज दौड़ से सभी के दिल जीते हैं और उन्हें एक हीरो के रूप में भी देखा और आदर्श माना जाता हैं। जमैका को विश्व भर में पहचान दिलाने वाले बोल्ट ने खेल की दुनिया में अद्भुत हलचल मचाई हुई है लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को जैमेका के नाम पर एक और ख़िलाड़ी की याद आती है और वह दुनिया के सबसे ताबड़तोड़ और धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल है, जो उसेन बोल्ट के देश से ही आते हैं। उसेन बोल्ट की तरह गेल भी जमैका के नेशनल हीरो हैं। टी20 क्रिकेट में उनके खेलने का अंदाज़ उसेन बोल्ट जैसा ही तेज है। इन दोनों खिलाड़ियों ने जमैका और कैरिबियन आइलैंड्स का विश्व भर में बहुत नाम किया है। दोनों के बीच कौन ख़िलाड़ी महान है। यह सवाल हमेशा से बना रहता है। स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान क्रिस गेल से पूछे गए इस सवाल का जवाब खुद गेल ने गर्व के साथ दिया और कहा, "उसेन बोल्ट बिना किसी संदेह के महान ख़िलाड़ी हैं और जमैका के वह नेशनल हीरो भी हैं।" उसेन बोल्ट ने ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल अपने नाम किये हैं, जिसमे 3 गोल्ड मेडल 100 मीटर में, 3 गोल्ड मेडल 200 मीटर में और 2 गोल्ड मेडल 4 x 100 में, साथ ही वह 11 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं, जिसमें 3 बार 100 मीटर, 4 बार 200 मीटर और 4 बार 4 x 100 रिले दौड़ शामिल है और वह इन तीनो श्रेणियों की वर्ल्ड रिकॉर्ड पर काबिज हैं।