'श्रीलंका दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद वापसी की है उम्मीद'

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था, जहां टेस्ट में करारी हार के बाद कंगारू टीम ने वनडे और टी20 में कमाल का प्रदर्शन किया। टीम में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कुछ ने चयनकर्ताओं को बेहद निराश किया। टी20 के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का जलवा श्रीलंका के मैदानों पर छाया रहा वहीँ दूसरी ओर एक और खब्बू बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा अपने खराब फॉर्म से जूझते नज़र आये। ख्वाजा ने पहले दो टेस्ट मैच में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में टीम से बाहर कर दिया गया। टेस्ट सीरीज के बाद ख्वाजा वनडे सीरीज में भी फॉर्म से जूझते नज़र आये। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ख़त्म हुई है जिसका नतीजा श्रीलंका के पक्ष में गया और श्रीलंका ने इस सीरीज को 3-0 से वाइटवाश कर उन्हें पहले पायदान से हटा दिया है। टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद मेहमान ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के विरुद्ध पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी जिसे रविवार को हुए पांचवें मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ 4-1 से जीत ली। वनडे सीरीज़ जीतकर मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज़ में मिली हार का ग़म कुछ हद तक तो दूर कर लिया लेकिन इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छी ख़बर ये रही कि वनडे सीरीज़ में खराब प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर फॉर्म में वापस आचुके हैं। वनडे सीरीज़ के बाद इन दोनों ही टीमों को दो टी20 मैचों की सीरीज़ भी खेलनी थी जो 6 सितम्बर और 9 सितम्बर को हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये थी कि डेविड वार्नर के फॉर्म में आ जाने से टीम और भी मज़बूत हो गई थी। लेकिन टी20 में जलवा रहा दिग्गज बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल का जिन्होंने अकेले ही अपने दम पर श्रीलंका के हाथ से जीत चीन ली। श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत का दौरा भी करना है। श्रीलंका के विरुद्ध खराब फॉर्म में रहे उस्मान ख्वाजा को यकीन है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें फिर से मौका मिल सकता है और उनकी नज़र भारतीय दौरे पर भी है।

Edited by Staff Editor