Syed Mushtaq Ali Trophy (UT vs UP) का एलीट ग्रुप ई का मुकाबला Uttarakhand और Uttar Pradesh के बीच 8 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुड़गांव में होने वाला है।
Uttarakhand की टीम ने Syed Mushtaq Ali Trophy में अभी तक 3 मैच खेले हैं और सभी मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ Uttar Pradesh ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
UT vs UP के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Uttarakhand
जय बिस्टा, कुनाल चंदेला, रॉबिन बिस्ट, दीक्षांशु नेगी, स्वप्निल सिंह, अग्रिम तिवारी, वैभव भट्ट, निखिल कोहली, मयंक मिश्रा, अवनीश सुधा और आकाश मधवाल।
Uttar Pradesh
अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, करन शर्मा, अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, सौरभ कुमार, रिंकु सिंह, शिवम मावी और यश दयाल।
मैच डिटेल
मैच - Uttarakhand vs Uttar Pradesh
तारीख - 8 नवंबर 2021, 1 PM IST
स्थान - गुड़गांव
पिच रिपोर्ट
गुड़गांव में बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेट देखने को मिले हैं और साथ ही में गेंदबाजों ने भी यहां काफी अच्छा किया है। दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी और लक्ष्य का पीछा करके टीमों को ज्यादा सफलता नहीं मिली है।
UT vs UP के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: वैभव भट्ट, जे बिस्टा, प्रियम गर्ग, रॉबिन बिस्ट, माधव कौशिक, अक्षदीप नाथ, स्वप्निल सिंह, दीक्षांशु नेगी, शिवम मावी, मोहसिन खान और मयंक मिश्रा।
कप्तान - स्वप्निल सिंह, उपकप्तान - शिवम मावी