UP announced squad for Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत के प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 23 नवंबर से होने जा रही है। इसके लिए अलग-अलग राज्य अपने स्क्वाड का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की टीम भी सामने आ गई है। यूपी ने 19 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी है, जिसकी कमान भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे। वहीं उनके डिप्टी के रूप में माधव कौशिक नजर आएंगे। यूपी ने कई स्टार खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं, जो टीम इंडिया के लिए भी खेलते हैं।
भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में खेलेंगे ये प्रमुख खिलाड़ी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में इस बार उत्तर प्रदेश की टीम को काफी मजबूती मिली है, क्योंकि भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह भी अपनी घरेलू टीम के लिए जलवा बिखेरते नजर आएंगे। रिंकू हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे। वहीं तेज गेंदबाज यश दयाल भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। अब यश भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे।
उत्तर प्रदेश के स्क्वाड में नजर डालें तो इसमें नितीश राणा, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा और प्रियम गर्ग जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी विभाग में कप्तान भुवनेश्वर कुमार के साथ यश दयाल, मोहसिन खान और शिवम मावी भी नजर आएंगे। वहीं अनुभवी पीयूष चावला भी इस बार स्क्वाड का हिस्सा हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार ग्रुप सी में रखा गया है और टीम अपने अभियान का आगाज 23 नवंबर से दिल्ली के खिलाफ करेगी। इसके बाद, उसे हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर और झारखंड से मुकाबले खेलने हैं। अगर टीम ने ग्रुप स्टेज में अच्छा किया तब उसे आगे के चरण में जाने का मौका मिलेगा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए उत्तर प्रदेश का स्क्वाड
भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), माधव कौशिक (उपकप्तान), करन शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश राणा, समीर रिजवी, स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, आर्यन जुयाल, आदित्य शर्मा, पीयूष चावला, विप्रज निगम, कार्तिकेय जायसवाल, शिवम शर्मा, यश दयाल, मोहसिन खान, आकिब खान, शिवम मावी, विनीत पंवार