उत्तर प्रदेश में नई टी20 लीग का होगा आगाज, गोरखपुर, वाराणसी समेत यूपी की छह टीमें लेंगी हिस्सा

India v England - 3rd ODI
ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैचों का आयोजन होगा

भारत में आईपीएल के अलावा हर एक राज्य की भी अपनी-अपनी लीग है। अगर बात करें तो कई ऐसे स्टेट हैं जो अपनी खुद की टी20 लीग का आयोजन कराते हैं। कर्नाटक में महाराजा ट्रॉफी, तमिलनाडु में तमिलनाडु प्रीमियर लीग और महाराष्ट्र की भी खुद की लीग है। वहीं अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश भी अपनी टी20 लीग का आयोजन करेगा जिसमें छह शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी।

उत्तर प्रदेश की इस नई टी20 लीग का नाम यूपीटी20 (UPT20) होगा और इसका आयोजन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन करेगी। वहीं परफेक्ट-पिच इवेंट्स और स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इसको मैनेज करेगी। पहले सीजन के सभी मुकाबलों का आयोजन कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा।

UPT20 का पहला सीजन 30 अगस्त से 16 सितंबर तक खेला जाएगा

UPT20 के पहले सीजन का आगाज 30 अगस्त को होगा और फाइनल मुकाबला 16 सितंबर को खेला जाएगा। अगर बात करें तो इस लीग में कुल मिलाकर यूपी की छह टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें राजधानी लखनऊ तो निश्चित तौर पर है। इसके अलावा वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ और नोएडा की टीमें भी हैं। 18 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई जबरदस्त मुकाबलों का आयोजन होगा और फैंस को यूपी के कई खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा। अगर बात करें तो 16 अगस्त को सभी टीमों का ऑक्शन हुआ था।

कानपुर की टीम को 7.2 करोड़ में खरीदा गया। लखनऊ की टीम को छह करोड़, वाराणसी को 6.5 करोड़, नोएडा की टीम को छह करोड़, मेरठ को 5.5 करोड़ और गोरखपुर की टीम को 6 करोड़ रुपए में खरीदा गया। सभी फ्रेंचाइज मालिकों को सालाना इतने पैसे देने होंगे और पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा।

इस टूर्नामेंट में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे और इसका ब्रॉडकास्ट किस चैनल पर किया जाएगा इसको लेकर जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now