18 साल की लड़की ने खेली तूफानी पारी, खास टूर्नामेंट में जड़ा दोहरा शतक; टीम ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

Photo Credit: X@ddsportschannel
Photo Credit: X@ddsportschannel

Neelam Bhardwaj Double Century: मौजूदा समय में खेली जा रही सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में उत्तराखंड की युवा खिलाड़ी नीलम भारद्वाज ने अपने जोरदार प्रदर्शन से तहलका मचा दिया है। नीलम ने नागालैंड के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 137 गेंदों में नाबाद 202 रन बनाए। इसी के साथ नीलम भारद्वाज महिलाओं की लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं।

Ad

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। राघवी बिष्ट सिर्फ 36 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थीं। इसके बाद नंदिनी कश्यम और नीलम भारद्वाज ने मोर्चा संभाला। दोनों ने नागालैंड की गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दूसरे विकेट के लिए 116 रन की पार्टनरशिप की। नंदिनी 79 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुईं, उनकी पारी में 12 चौके शामिल रहे।

Ad

इसके बाद उत्तराखंड की टीम ने इसके बाद अपना और कोई विकेट नहीं खोया। नीलम ने 137 गेंदों में नाबाद 202 रन बनाए, जिसमें 27 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं, कंचन परिहार 53 रन पर नाबाद रहीं। इस तरह उत्तराखंड ने पूरे ओवर खेलने के बाद 2 विकेट खोकर 371 रन बनाए।

नागालैंड की प्लेयर्स ने किया शर्मनाक प्रदर्शन

टारगेट का पीछा करने उतरी नागालैंड की बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। एकता बिष्ट की घातक गेंदबाजी के सामने नागालैंड की कोई भी प्लेयर टिक नहीं पाई और पूरी टीम 47 ओवरों में 112 रन पर सिमट गई। एकता बिष्ट ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर पांच बल्लेबाजों का शिकार किया। उत्तराखंड की टीम 259 रनों से इस मैच को जीतने में सफल रही।

श्वेता सेहरावत ने भी नागालैंड के खिलाफ जड़ा था दोहरा शतक

जनवरी 2024 में दिल्ली की ओर से खेलते हुए श्वेता सेहरावत ने नागालैंड के खिलाफ डबल सेंचुरी बनाई थी। उन्होंने 150 गेंदों में 242 रन की आक्रामक पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 31 चौके और 7 छक्के निकले थे। इस तरह नीलम लिस्ट ए में श्वेता सेहरावत के बाद दोहरा शतक बनाने वाली दूसरी क्रिकेटर बनी हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications