बिहार के युवा क्रिकेटर ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर से भी कम उम्र में किया रणजी ट्रॉफी में डेब्यू

वैभव सूर्यवंशी की उम्र अभी सिर्फ 14 साल की है
वैभव सूर्यवंशी की उम्र अभी सिर्फ 14 साल की है

बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने महज 14 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर नया रिकॉर्ड बना गिया। मुंबई और बिहार के बीच पटना में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच में 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी भी बिहार की तरफ से खेल रहे हैं।

हालांकि ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि वैभव सूर्यवंशी की वास्तविक उम्र क्या है लेकिन निश्चित तौर पर वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटरों में से एक हैं। इंटरनेट पर जो जानकारी मौजूद है, उसके मुताबिक सूर्यवंशी 12 साल के हैं लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो सितंबर 2023 में 14 साल के हो जाएंगे।

इंडिया अंडर-19 बी टीम के लिए खेल चुके हैं वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी इंडिया अंडर-19 बी टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। इस टीम ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ हुए क्वाडरैंगुलर सीरीज में हिस्सा लिया था। इस सीरीज के दौरान वैभव ने पांच मैचों में 177 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकली थी।

सूर्यवंशी इसके अलावा वीनूं मांकड़ ट्रॉफी - 2023 में भी हिस्सा ले चुके हैं। उस दौरान उन्होंने पांच मैचों में 393 रन बनाए थे और आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इसके अलावा कूच बिहार ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 151 और 76 रनों की पारियां खेली थीं। इस युवा क्रिकेटर ने महज छह साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था और सात साल की उम्र में एकेडमी ज्वॉइन कर ली थी। उन्होंने पूर्व रणजी क्रिकेटर मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली थी।

आपको बता दें कि भारत के महान बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने भी 15 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now