Bihar Beat Delhi In Vijay Hazare Trophy : विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड 3 में गुरुवार को बिहार और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में बिहार ने दिल्ली को वीजेडी नियम से 17 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। पहले खेलते हुए बिहार की टीम 42 ओवर में 9 विकेट खोकर 210 रन ही बना पाई। इसके जवाब में जब दिल्ली ने 24 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और आगे खेल नहीं हो पाया। इसी वजह से वीजेडी नियम के आधार पर बिहार को विजेता घोषित किया गया।
दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और महज 16 रन तक ही 2 विकेट गिर गए। बलजीत सिंह बिन्नी 3 और 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 13 रन ही बना सके। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान सकीबुल गनी और बिपिन सौरभ ने पारी को संभाला। कप्तान गनी ने 32 गेंद पर 4 चौके की मदद से 23 रन बनाए और बिपिन सौरभ ने मात्र 16 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रनों की धुआंधार पारी खेली।
खराब बल्लेबाजी की वजह से दिल्ली की टीम को मिली हार
इसके बाद निचले क्रम में राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी काफी जबरदस्त अर्धशतक लगाया। उन्होंने 48 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। इसी वजह से बिहार की टीम किसी तरह से 200 का आंकड़ा क्रॉस करने में कामयाब रही। दिल्ली की तरफ से अखिल चौधरी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। टार्गेट का पीछा करने उतरी दिल्ली का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और मात्र 42 रन तक ही 3 विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज यश धुल 25 गेंद पर 3 चौके की मदद से सिर्फ 15 रन ही बना सके। वैभव कांडपाल ने 46 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए लेकिन बारिश से खेल रुकने तक जितने रन वीजेडी मेथड के लिए चाहिए थे, उतने रन नहीं बन पाए। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।