Zimbabwe vs Vanuatu : वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले (Womens T20 World Cup Qualifier) इस वक्त खेले जा रहे हैं। हर दिन कई जबरदस्त मैच हो रहे हैं और इन मैचों से कई चौंकाने वाले रिजल्ट भी आ रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला रिजल्ट आया है जिम्बाब्वे और वनातू के बीच खेले गए मैच का। टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही वनातू ने जिम्बाब्वे वुमेंस को हराकर सबको चौंका दिया। आइए हम आपको बताते हैं कि मैच के दौरान क्या हुआ और वनातू ने किस तरह से ऐतिहासिक जीत हासिल की।
अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवर में सिर्फ 61 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से केवल दो ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को हासिल कर सकीं। जवाब में वनातू ने इस टार्गेट को 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
इस टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका वुमेंस ने थाइलैंड वुमेंस को 67 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए श्रीलंका वुमेंस ने 5 विकेट पर 122 रन बनाए। जवाब में थाइलैंड की टीम 16.2 ओवर में सिर्फ 55 रन बनाकर सिमट गई। टीम की केवल एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा हासिल कर सकी।
दूसरे मैच में आयरलैंड वुमेंस टीम ने यूएई को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 105 ही रन बनाए। खुशी शर्मा ने सबसे ज्यादा 24 रनों की पारी खेली। जवाब में आयरलैंड ने इस टार्गेट को 16.1 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गैबी ल्युइस ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। एमी हंटर ने भी 25 रनों की पारी खेली।
अगर अन्य मुकाबलों की बात करें तो स्कॉटलैंड वुमेंस ने 109 रनों से बुरी तरह युगांडा वुमेंस को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 161 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सस्किया होरले ने 52 गेंद पर 61 और एलिसा लिस्टर ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके जवाब में युगांडा की टीम 12.2 ओवर में 52 रन बनाकर सिमट गई। रशेल स्लाटर ने 5 विकेट लिए।