भारत के लिए टेस्ट और वनडे मैचों में हिस्सा ले चुके तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। झारखंड और राजस्थान के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला वरुण आरोन के करियर का आखिरी मुकाबला होगा।
वरुण आरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू 2008 में किया था। अभी तक उन्होंने कुल मिलाकर 65 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 33.74 की औसत से 168 विकेट लिए हैं। उनके नाम छह पांच विकेट हॉल है। इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 2011 में किया था।
अब मेरी बॉडी आगे खेलने की इजाजत नहीं दे रही है - वरुण आरोन
अब वरुण आरोन ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपने होम ग्राउंड में वो आखिरी मुकाबला खेलेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैं साल 2008 से ही रेड बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं। मैं तेज गेंदबाजी करता हूं और इसी वजह से काफी समय तक इंजरी से भी जूझना पड़ा। अब मुझे लगता है कि मेरी बॉडी रेड बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी करने की इजाजत नहीं दे रही है। इसलिए मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है। मेरी फैमिली और जमशेदपुर के लोगों के सामने ये मेरा आखिरी गेम हो सकता है, क्योंकि हम यहां पर सफेद गेंद की क्रिकेट कम ही खेलते हैं। मैंने अपने करियर का आगाज यहीं से किया था और इसी वजह से ये मेरे लिए काफी इमोशनल लम्हा है।
आपको बता दें कि वरुण आरोन ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों ही प्रारूप खेले थे लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। वरुण ने भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिए थे। जबकि वनडे मैचों की अगर बात करें तो 9 मुकाबलों में उन्होंने 11 विकेट हासिल किये थे। भारत के लिए अपना आखिरी मैच वरुण आरोन ने 2015 में खेला था।