प्रमुख स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वरुण चक्रवर्ती के मुताबिक उनकी गेंदबाजी टूर्नामेंट में अच्छी रही थी लेकिन स्कोरबोर्ड का प्रेशर टीम नहीं बना पाई थी। वरुण चक्रवर्ती के मुताबिक उन्हें लगता है कि उनकी गेंदबाजी काफी अच्छी रही थी।
वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हिस्सा लिया था। उनका परफॉर्मेंस आईपीएल 2021 में काफी अच्छा रहा था और इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली थी। हालांकि इस मेगा टूर्नामेंट में वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और इसी वजह से अब वो लगातार इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में वरुण चक्रवर्ती एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और काफी रन भी दे दिए थे। इसके बाद आईपीएल 2022 में भी वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। हालांकि आईपीएल 2023 में उन्होंने बेहतरीन वापसी की और जबरदस्त गेंदबाजी की।
वरुण चक्रवर्ती ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान वरुण चक्रवर्ती ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अपने परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
रिजल्ट को देखें तो टीम के लिए और मेरे लिए वो टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा था। हालांकि व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि मैंने उस वर्ल्ड कप में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। हमारे बल्लेबाज उतना रन नहीं बना पा रहे थे। इसके अलावा और भी कई फैक्टर थे जिसकी वजह से मेरी गेंदबाजी पर असर पड़ा था। हालांकि अगर आप मुझसे पूछें तो मुझे पर्सनली लगता है कि मैंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।
आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बड़े मैचों में भारत की बल्लेबाजी ज्यादा नहीं चल पाई थी और टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही थी और इसी वजह से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी।