India vs England T20I Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो गया है। दोनों ही टीमों के बीच रविवार को सीरीज का 5वां और आखिरी मैच मुंबई में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से मात देकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर ली।
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया के लिए कई पॉजिटिव चीजें सामने आईं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों का काफी शानदार प्रदर्शन रहा। भारत के लिए इस टी20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया से कोई नहीं कर सकता है बाहर।
3. शिवम दुबे
भारतीय टीम ने स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को बीच सीरीज में शामिल किया। इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में दुबे पहले तो स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। लेकिन बाद में उन्हें मौका मिला। दुबे ने वापसी करते हुए पुणे में खेले गए चौथे टी20 मैच में 53 रन की पारी खेली। इसके बाद मुंबई में ताबड़तोड़ 30 रन बनाए तो साथ ही 2 विकेट भी झटके। शिवम दुबे ने 2 मैच में ही दिखा दिया कि वो अब भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं।
2. वरुण चक्रवर्ती
टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के लिए एक और टी20 सीरीज बहुत ही जबरदस्त रही। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए। उन्होंने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 14 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड पर कब्जा किया। वरुण वापसी के बाद जैसी गेंदबाजी कर रहे हैं, उन्हें अब भारत की टी20 टीम से कोई नहीं निकाल सकता है।
1. अभिषेक शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज शानदार रही। 21 साल के इस युवा खिलाड़ी ने पूरी सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया। इस होनहार खिलाड़ी ने मुंबई में आखिरी टी20 मैच में 54 गेंद में 135 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा वो सीरीज में 1 फिफ्टी लगाने में भी कामयाब रहे और 5 मैचों की 5 पारियों में 55.80 की औसत से सबसे ज्यादा 279 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें अब शायद ही कोई टीम से बाहर करेगा।