इंग्लैंड की नाक में दम करने वाले भारतीय गेंदबाज को मिल सकता है बड़ा अवॉर्ड, U19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाली खिलाड़ी को भी किया गया नॉमिनेट

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit_Getty)

ICC Player of the Month January 2025 Nominees: आईसीसी के द्वारा हर महीने पुरुष और महिला क्रिकेटर्स में बेस्ट खिलाड़ी को सम्मानित किया जाता है। जिसमें अब इस साल के पहले विनर के नामांकित खिलाड़ियों की सूची सामने आ गई है। साल 2025 में आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए जनवरी महीने के बेस्ट परफॉरमर्स में महिला और पुरुष क्रिकेटर्स में 3-3 नोमिनेट खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं।

Ad

आईसीसी के द्वारा जारी जनवरी महीने के नोमिनेट खिलाड़ियों में पुरुष और महिला दोनों में एक-एक भारतीय खिलाड़ी का नाम सामने आया है। जहां आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती का नाम नोमिनेट हुआ है। तो वहीं आईसीसी वुमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर की बात करें तो इसमें भारतीय अंडर-19 की उभरती खिलाड़ी गोंगडी तृषा को शामिल किया गया है।

वरुण चक्रवर्ती के साथ नोमान अली और जोमेल वारिकेन को किया नोमिनेट

आईसीसी के द्वारा जारी जनवरी 2025 में पुरुष क्रिकेट की बात करें तो इसमें टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है। वरुण चक्रवर्ती के अलावा पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज नोमान अली और वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज जोमेल वारिकेन का नाम शामिल है। इन तीनों ही खिलाड़ियों का जनवरी में कमाल का प्रदर्शन रहा है।

Ad

जिसमें टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान जनवरी में खेले गए 4 मैचों में 12 विकेट झटके। तो वहीं जोमेल वारिकेन की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के दौरे पर कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 टेस्ट मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए। तो साथ ही उन्होंने बल्ले से भी अच्छा योगदान देते हुए 31 नाबाद, 36 नाबाद और 18 रन के स्कोर किए। पाकिस्तान के नोमान अली ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में 2 मैच में 16 विकेट झटके। जिसमें उन्होंने पहले टेस्ट के दौरान हैट्रिक का कमाल भी किया था।

वुमेंस नोमिनेट ने भारत की अंडर-19 स्टार तृषा गोंगडी का नाम भी शामिल

वहीं आईसीसी वुमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ में 3 खिलाड़ियों को नामांकित किया गया है। जिसमें वेस्टइंडीज की महिला सीनियर खिलाड़ी करिश्मा रामहरैक, ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी बल्लेबाज बैथ मूनी और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की बल्लेबाज तृषा गोंगडी को नोमिनेट किया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications