Rohit Sharma reveals Varun Chakravarthy secret: भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पढ़ पाना बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए भी काफी कठिन साबित हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में ही वरुण ने फाइव विकेट हॉल लिया और भारत को एक बेहतरीन जीत दिलाई। टी-20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब वरुण को वनडे फॉर्मेट में भी मौके मिलने शुरू हुए हैं। उन्होंने शुरुआती दो मैचों में ही दिखाया है कि वह वनडे फॉर्मेट में और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। हालांकि, उनकी मिस्ट्री क्या है इसका राज अब तक किसी को नहीं पता चल पाया है। उनको लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब एक बड़ा खुलासा भी किया है।
वरुण को जहां लगातार अपनी लाइन और लेंथ में बदलाव करने के साथ ही ढेर सारे वेरिएशन के लिए जाना जाता है तो वहीं रोहित शर्मा का मानना इससे एकदम विपरीत है।
रोहित ने बताया, नेट पर गेंदबाजी के समय वह हमें बहुत अधिक वेरिएशन नहीं डालते हैं। वह केवल एक ही तरह की गेंद फेंकते रहते हैं। शायद वह हमें भी अपने वेरिएशन को दिखाना नहीं चाहते हैं, लेकिन यह एक अच्छी बात है। उसके पास निश्चित रूप से कुछ ऐसे हथियार हैं जिनका इस्तेमाल वह केवल जरूरत पड़ने पर ही करता है। अगर वह ऐसा करना चाहते हैं तो मुझे इससे बहुत खुशी मिलती है।
वरुण के पास अपने ओवर में छह गेंद को छह तरह से फेंकने की कला है। हालांकि उनका मेन हथियार उनकी सीधी रहने वाली गेंद होती है जिस पर ही वह अधिकतर बल्लेबाजों को चकमा देते हैं। वरुण गेंद को अंदर लाने के साथ ही बाहर की ओर भी निकालते हैं और इसी दौरान उनकी एक तेज और सीधी गेंद अक्सर बल्लेबाजों को चकमा दे जाती है। उनकी गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं होती यह बात सभी को पता है लेकिन इसके बावजूद उन्हें पढ़ पाना और अच्छे से खेल पाना अब तक बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन साबित हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहे सेमीफाइनल में वह भारत के सबसे बड़े हथियार बन सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास भी उन्हें अच्छे से खेल पाने वाले बल्लेबाज बहुत अधिक नहीं हैं।