3 Indian players cemented spot odi team Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच गंवाए, खिताब पर कब्जा जमाया। 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया और 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया। भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले और इस दौरान कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा। स्क्वाड में कुछ खिलाड़ी ऐसे थे, जिनकी जगह को लेकर कोई भी संदेह नहीं था लेकिन कुछ प्लेयर्स की जगह सवालों के घेरे में थी या फिर उन्हें किस्मत के सहारे मौका मिला था।
इन खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया की खिताबी जीत में अहम रोल अदा किया और खुद की वनडे टीम में जगह भी पक्की कर ली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारत की वनडे टीम में अपने स्थान पक्का कर लिया है।
3. हर्षित राणा
तेज गेंदबाज हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिला था। हर्षित को पहले दो मैचों में खिलाया गया और उन्होंने 3.97 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 4 विकेट अपने नाम किए। बाद में उन्हें स्पिन की मददगार परिस्थितियों के कारण प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया लेकिन उन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर वनडे टीम में अपनी जगह जरूर पक्की करने का काम किया है। हर्षित ने दिखाया कि वह बड़े टूर्नामेंट में भी अच्छा कर सकते हैं।
2. वरुण चक्रवर्ती
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ग्रुप मैच में अहम फैसला लिया और हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया। यह फैसला एक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ और वरुण ने कीवी बल्लेबाजों की वाट लगा दी। उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया और आगे के मैचों में भी खेलते हुए विकेट चटकाए। वरुण ने 3 मैचों में 9 विकेट झटके। इस तरह से उन्होंने खुद को एक फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में साबित कर दिया है और वनडे टीम में अब उनकी जगह पर सवाल उठा पाना मुश्किल ही है।
1. अक्षर पटेल
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अक्षर पटेल का इस्तेमाल बल्लेबाजी में बहुत ही खास तरीके से किया और उन्हें लगातार नंबर 5 पर खिलाया गया। अक्षर ने इस पोजीशन पर कई अहम पारियां खेली और खुद की उपयोगिता साबित की। इसके अलावा वह गेंदबाजी में लगातार अच्छा करने में सफल रहे। इसी वजह से अक्षर अपनी ऑलराउंडर काबिलियत के कारण वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।