Indian Players debut in 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 में अपने सफर की शुरुआत कर ली है। जहां अब तक भारत ने तीनों ही फॉर्मेट के मैच खेले हैं। साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच के साथ हुई थी। इस दौरे को खत्म करने के बाद टीम इंडिया में अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली और अब मेन इन ब्ल्यू वनडे में भी उतर चुकी है।
इस साल एक के बाद एक तीनों ही फॉर्मेट खेले जा चुके हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू करने का भी मौका मिला है। जहां इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें साल 2025 में किसी ना किसी फॉर्मेट में डेब्यू का मौका जरूर मिला है।
3.यशस्वी जायसवाल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सनसनी बन चुके यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ साल से लगातार देखा जा रहा है। यशस्वी जायसवाल ने भले ही 2023 में ही टेस्ट डेब्यू कर लिया था। और साथ ही टी20 डेब्यू भी किया। लेकिन इस होनहार बल्लेबाज को वनडे में डेब्यू का इंतजार था। वो अब आखिरकार इंग्लैंड के खिलाफ पूरा हो गया। यशस्वी जायसवाल ने नागपुर में 6 फरवरी को खेले गए पहले वनडे मैच में वनडे डेब्यू कैप हासिल की।
2.हर्षित राणा
टीम इंडिया के स्टार युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा इन दिनों छाए हुए हैं। दिल्ली के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिलने के बाद एक-एक करके तीनों ही फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल गया है। हर्षित राणा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने पिछले ही दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कन्कशन के रूप में डेब्यू किया और अब नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ ही पहले वनडे मैच के दौरान डेब्यू किया।
1.वरुण चक्रवर्ती
भारतीय टीम के लिए इस साल डेब्यू की लिस्ट में तीसरा नाम वरुण चक्रवर्ती का रहा। इस फिरकी गेंदबाज ने 2021 में ही टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर दिया था। लेकिन इसके बाद से उन्हें वनडे में इंतजार था। एक लंबे इंतजार के बाद वरुण चक्रवर्ती को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में कुलदीप यादव के स्थान पर शामिल किया गया और उन्हें वनडे डेब्यू करने का मौका दे दिया गया।