3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में वनडे डेब्यू करते हुए विकेट चटकाने का बनाया रिकॉर्ड

भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Photo Credit_bcci.tv)
भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Photo Credit_bcci.tv)

Oldest Indian Debutant to take a Wicket in ODI: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया। भारत ने एक बड़ा बदलाव करते हुए कुलदीप यादव को बाहर कर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया।

Ad

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर नचाने वाले वरुण ने अपने वनडे डेब्यू के मौके पर एक विकेट हासिल किया और इसके साथ ही वो भारत के लिए वनडे विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में हासिल किया डेब्यू वनडे विकेट।

3.कृष्णप्पा गौतम- 32 साल 276 दिन

भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं। जिनका करियर एक ही मैच में सिमट गया। इन खिलाड़ियों में एक नाम कर्नाटक के ऑलराउंडर खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम का रहा। इस खिलाड़ी को जुलाई 2021 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। जहां उन्होंने वनडे मैच खेला। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में पहला मैच खेला। जहां मिनोद भानुका को आउट कर 32 साल 276 दिन की उम्र में पहला वनडे विकेट हासिल किया।

2.दिलीप दोशी- 32 साल 350 दिन

भारतीय क्रिकेट टीम में कई एक से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हुए हैं। इसमें पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी का नाम भी शामिल रहा है। इस पूर्व लेफ्ट आर्म ऑर्थोडोक्स स्पिन गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट के अलावा वनडे भी खेलने में सफलता हासिल की है। दिलीप दोशी ने पहला वनडे मैच दिसंबर 1980 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला। इस मैच में उन्होंने अपना डेब्यू विकेट ग्रेग चैपल का लिया और वो 32 साल 350 दिन की उम्र में पहला विकेट लेने में कामयाब रहे।

1.वरुण चक्रवर्ती- 33 साल 164 दिन

भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्टार फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। तमिलनाडू के इस स्पिन गेंदबाज को टी20 इंटरनेशनल करियर के शुरू होने के लंबे इंतजार के बाद वनडे में मौका मिला। कटक में 9 फरवरी को वनडे डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट का विकेट हासिल किया। इसके साथ ही वो भारत के लिए वनडे विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 33 साल 164 दिन की उम्र में वनडे विकेट झटका।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications