स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में चुने जाने की संभावनाओं को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनका मुख्य फोकस इस वक्त अभी आईपीएल (IPL) पर है। सबसे पहले वो चाहते हैं कि केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंचे और इसके बाद एक प्रोसेस के तहत टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी चुने जाने की उम्मीद रखते हैं।
वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि भारतीय टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में काफी कंपटीशन है। उन्होंने कहा "मेरा लक्ष्य केकेआर को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करवाना है और इसी वजह से मेरा पूरा ध्यान उस पर ही है। अगर मुझे वर्ल्ड कप टीम में चुना जाना है तो फिर वो होकर रहेगा। वर्ल्ड कप मेरे दिमाग में है लेकिन मैं उसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं।"
वरुण चक्रवर्ती ने आगे कहा "टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी कंपटीशन है और इसी वजह से मैं खुद को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाना चाहता हूं। ये कंपटीशन काफी हेल्थी और पॉजिटिव है।"
इससे पहले केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी वरुण चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि वरुण चक्रवर्ती इस मेगा टूर्नामेंट में बेस्ट गेंदबाज बनकर सामने आएंगे।
दिनेश कार्तिक ने की थी वरुण चक्रवर्ती की तारीफ
स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान डैरेन सैमी के साथ बातचीत में कार्तिक ने इस विषय पर कहा कि मेरी पसंद वरुण चक्रवर्ती नाम का एक लड़का है। मुझे लगता है कि उसमें वास्तव में कुछ खास है। अगर भारत आगे बढ़ता है, तो मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि मैं जिस लड़के के बारे में बात कर रहा हूं, उसने इस टूर्नामेंट में टीम को आगे बढ़ाने में एक प्रमुख भूमिका निभाई होगी।
आगे उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं बताऊंगा कि कौन जीतने वाला है, लेकिन मैं आपको यह बताऊंगा कि मुझे भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल देखना अच्छा लगेगा।