ICC T20I Rankings Update: आईसीसी ने इस हफ्ते की हालिया टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग अपडेट कर दी है। पिछले हफ्ते के अपडेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैच की सीरीज के पहले दो मैच शामिल हैं। वहीं श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच की सीरीज भी इस दौरान खेली गई। जबकि वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज के पहले दो मैच भी अपडेट का हिस्सा हैं। टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम टॉप पर है, वहीं इंग्लैंड की टीम एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मुकाबलों के आधार भारतीय प्लेयर्स की रैंकिंग में काफी फेरबदल हुआ है।
बल्लेबाजी रैंकिंग में संजू सैमसन को हुआ फायदा
टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ट्रैविस हेड पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं लेने वाले यशस्वी जायसवाल एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर हैं।
इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और जोस बटलर एक-एक स्थान के फायदे से दूसरे और छठे स्थान पर हैं, वहीं वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन एक स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर हैं। टॉप 10 के बाहर भारत की तरफ से संजू सैमसन 27 स्थान के फायदे से 39वें और तिलक वर्मा 24 स्थान के फायदे से 72वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के रीज़ा हेंड्रिक्स दो स्थान के फायदे से 12वें और ट्रिस्टन स्टब्स 12 स्थान के फायदे से 26वें स्थान पर हैं।
वरुण चक्रवर्ती को हुआ 100 से ज्यादा स्थान का फायदा
टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल रशीद पहले स्थान पर कायम हैं, वहीं श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा चार स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर हैं। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई एक स्थान के फायदे से सातवें स्थान पर हैं, वहीं अर्शदीप सिंह 12वें स्थान पर हैं। वरुण चक्रवर्ती को दूसरे टी20 में 5 विकेट लेने का जबरदस्त फायदा हुआ है और वह 110 स्थान के फायदे से अब 64वें स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर चार स्थान के फायदे से 13वें और लोकी फर्ग्युसन 10 स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 10 स्थान के फायदे से 21वें स्थान पर हैं, वहीं श्रीलंका के मतीशा पथिराना 22 स्थान के फायदे से 31वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में लियाम लिविंगस्टोन टॉप पर बने हुए हैं, वहीं भारत के हार्दिक पांड्या तीसरे स्थान पर हैं।