न्यूजीलैंड दौरे पर वन-डे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम से वेदा कृष्णामूर्ति को बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर मोना मेशराम को जगह मिली है। अन्य बदलाव नहीं करते हुए सितम्बर में श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाली टीम को ही यथावत रखा गया है। दिल्ली की 22 वर्षीय खिलाड़ी पूजा पूनिया को पहली बार टीम में शामिल करते हुए टी20 के लिए जगह दी गई है। सीनियर महिला वन-डे लीग में दो शतक लगाने के फल उन्हें मिला है।
टी20 विश्वकप में टीम का हिस्सा नहीं रहने वाली शिखा पांडे की वापसी हो गई है। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अंतिम बार टी20 मुकाबला एशिया कप के दौरान खेला था। इसके बाद टी20 विश्वकप की टीम में उन्हें जगह नहीं मिली थी। घरेलू वन-डे कप में पंजाब के खिलाफ उन्होंने 57 गेंद में 71 रन बनाए तथा 4 मुकाबले खेलकर कुल 5 विकेट अपने नाम किये।
विश्वकप के दौरान चोटिल पूजा वस्त्राकर की जगह शामिल की गई देविका वैद्य भी टीम से बाहर कर दी गई हैं। घरेलू क्रिकेट में खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। टी20 विश्वकप के बाद हुए हंगामे के बाद लीडरशिप में कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला है। मिताली राज वन-डे टीम की कप्तान हैं और हरमनप्रीत कौर को टी20 टीम की कमान दी गई है। न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरू होगा। इस बार टीम के पास डब्ल्यू वी रमन के रूप में एक नया कोच साथ में होगा। रमेश पोवार का कार्य विवादास्पद रहा था।
भारतीय वन-डे टीम
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मन्धाना, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, मोना मेशराम, तानिया भाटिया, एकता बिष्ट, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, शिखा पांडे।
टी20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मन्धाना, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, प्रिय पूनिया, शिखा पांडे।
Get Cricket News In Hindi Here