भारतीय क्रिकेटर ने अपनी मां और बहन को खोने के बाद लिखा भावुक संदेश, फैंस से की खास अपील

वेदा कृष्‍णामूर्ति
वेदा कृष्‍णामूर्ति

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्‍य वेदा कृष्‍णामूर्ति ने कोविड-19 के कारण पिछले कुछ समय में अपनी मां और बहन को खो दिया। सीनियर भारतीय महिला क्रिकेटर ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये अपनी मां और बहन को भावनात्‍मक श्रद्धांजलि दी।

Ad

वेदा कृष्‍णामूर्ति ने पोस्‍ट में लिखा, 'मेरी खूबसूरत अम्‍मा (मां) और अक्‍का (बहन)। पिछले कुछ दिन हम सभी के लिए घर में काफी दिल तोड़ देने वाले रहे। आप दोनों हमारे घर के संस्‍थापक, कभी सोचा नहीं था कि यह दिन देखेंगे कि आप दोनों हमारे साथ नहीं हो। इससे मेरा दिल टूट गया है। अम्‍मा आप बहादुर बच्‍चे रहे, मुझे प्रैक्टिकल होना सिखाया, जो मैं हर स्थिति में रहने की कोशिश करती हूं। यह विशेषता आप ही के द्वारा मुझमें आई। आप मेरे जानने वालों में सबसे खूबसूरत, खुश, स्‍वार्थरति व्‍यक्ति रहे। अका, मुझे पता है कि मैं आपकी सबसे पसंदीदा व्‍यक्ति थी। आप योद्धा हो। आपने मुझे प्रेरणा दी कि कभी आखिरी मिनट तक हार नहीं मानना।'

Ad

वेदा कृष्‍णामूर्ति की मां का देहांत 23 अप्रैल को हुआ और उनकी बहन वत्‍सला शिवकुमार, जिन्‍हें कर्नाटक के चिकमंगलुर में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, दो सप्‍ताह बाद आखिरी सांस ली। वेदा ने पोस्‍ट में आगे लिखा, 'आप वो दो लोग हो, जो मेरे हर चीज करने में खुशी ढूंढते थे। हर चीज जैसा मैंने कहा कि हमेशा मेरा ईगो बहुत बड़ा रहा कि मेरे पास दो मां है, लेकिन लगता है कि ईगो किसी के लिए कभी अच्‍छा नहीं होता। पिछले कुछ दिन जो आप दोनों के साथ बिताए वो काफी राहतभरे थे और हम इतने खुश थे कि कभी सोचा नहीं था कि यह आखिरी पल होंगे।'

वेदा कृष्‍णामूर्ति ने फैंस की की अपील

वेदा कृष्‍णामूर्ति ने फैंस से गुजारिश की है कि वायरस को गंभीरता से ले और उन्‍होंने साथ ही बताया कि उनके परिवार ने सभी चीजें सही की, लेकिन वायरस जानलेवा साबित हुआ।

वेदा कृष्‍णामूर्ति ने पोस्‍ट में लिखा, 'मेरी दुनिया आप दोनों के जाने के बाद ऊपर से नीचे आ गई है। नहीं पता कि कैसे पूरा परिवार दोबारा एकजुट हो पाएगा। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि मैं आप दोनों से बहुत प्‍यार करती हूं और आप दोनों की बहुत कमी खलेगी। धन्‍यवाद सभी का कि इतना प्‍यार प्राप्‍त हुआ। अंत में मैं आप लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं कि कृपया कोविड नियम का पालन करे और सावधानी बरतें। यह वायरस बहुत खतरनाक है। मेरे परिवार ने सभी चीजें सही की, लेकिन वायरस ने अपना रास्‍ता खोज लिया। मेरा दिल उन सभी के लिए जा रहा है, जो मेरी जैसी स्थिति से गुजर रहे हैं। सुरक्षित रहें। मजबूत रहें।' वेदा कृष्‍णामूर्ति का कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव आया था और उन्‍होंने फैंस से सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications