भारतीय ऑलराउंडर की हुई सगाई, सामने आईं खास तस्वीरें 

India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

भारतीय टीम को हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार से अभी तक फैंस काफी निराश हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप हार के गम के बीच भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने फैंस को थोड़ी खुशी देने की कोशिश करते हुए अपनी नई पारी का ऐलान किया है। दरअसल, वेंकटेश अय्यर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और उनकी सगाई हो गई है।

Ad

28 वर्षीय वेंकटेश अय्यर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की। वेंकटेश की होने वाली पत्नी का नाम श्रुति रघुनाथन है। इस खिलाड़ी ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उसमें वह और उनकी होने वाली पत्नी एक-दूसरे को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर अय्यर ने लाइट कुर्ता और पजामा पहना है। वहीं श्रुति पर्पल कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इस कपल की तस्वीरें फैंस को भी काफी पसंद आ रही है। फैंस लगातार वेंकटेश अय्यर को सगाई के लिए बधाई भरे संदेश भेज रहे हैं।

Ad

वेंकटेश अय्यर को लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट का शानदार खिलाड़ी माना जाता है। आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई थी लेकिन बाद में उनको बाहर कर दिया गया। वह नेशनल टीम के लिए 2 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। वहीं आखिरी बार फरवरी, 2022 में भारतीय जर्सी में नजर आये थे।

आईपीएल में वह चैंपियन फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने इसी साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से तूफानी शतक लगाया था। वह केकेआर के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं।

अब इस खिलाड़ी के 23 नवंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आने की संभावना है। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन से अय्यर एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications