भारतीय टीम के लिए खेल चुके और मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को गंभीर चोट आई है, जिसकी वजह से उन्हें कुछ हफ़्तों तक मैदान से दूर रहना पड़ेगा। अय्यर का टखना मुड़ गया है और प्लास्टर बंधवाया हुआ है। उनके दो महीने तक बाहर रहने की संभावना है लेकिन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को उम्मीद है कि युवा ऑलराउंडर छह हफ़्तों में ठीक हो जायेगा। एक्शन से दूर रहने की वजह से अय्यर रणजी ट्रॉफी समेत कुछ अहम घरेलू टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं।
भारत के लिए दो वनडे और नौ टी20 खेल चुके वेंकटेश अय्यर को खुद भी अभी यह नहीं पता कि वह मैदान में फिर कब वापसी कर पाएंगे। गुरुवार को क्रिकबज से बात करते हुए कहा,
यह वास्तव में निराशाजनक है कि मैं तुरंत एक्शन का हिस्सा नहीं बन सकता। मुझे नहीं पता कि इस चोट को ठीक होने में कितना समय लगेगा, लेकिन इस समय मैं घर जाऊंगा और रिहैबिलिटेशन के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) जाने से पहले एक महीने तक आराम करूंगा। मुझे उम्मीद थी कि मैं एमपी को मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने में मदद करूंगा।
वेंकटेश अय्यर राजकोट में है और उन्हें यह चोट किसी मैच के दौरान नहीं आई। कुछ खिलाड़ियों का मानना है कि नेट सेशन के दौरान वह चोटिल हुए हैं। वह विदर्भ के खिलाफ गुरुवार को मध्य प्रदेश के मैच में हिस्सा नहीं ले पाए, जिसमें विदर्भ ने 22 रन से जीत दर्ज की।
सैयद मुश्ताक़ अली में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे वेंकटेश अय्यर
मौजूदा टूर्नामेंट में वेंकटेश अय्यर ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार मैचों में 63 की जबरदस्त औसत से 189 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले। वहीं गेंदबाजी करते हुए एक मैच में उन्होंने महज 20 रन खर्च करते हुए छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।