पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में तिहरा शतक लगाकर भारतीय टीम में वापसी को लेकर प्रबल दावेदारी पेश की है। वहीं उनकी इस पारी से प्रभावित होकर पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने टीम मैनेजमेंट से अपील की है कि पृथ्वी शॉ को दोबारा टीम में शामिल किया जाए और उन्हें पर्याप्त मौके दिए जाएं।
पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में जबरदस्त तिहरा शतक लगाया। पृथ्वी शॉ ने 379 रनों की पारी खेली जो रणजी ट्रॉफी की एक पारी में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। यही वजह रही कि मुंबई ने अपनी पहली पारी में 687/4 का विशाल स्कोर बनाया। अपनी पारी में उन्होंने 383 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 49 चौके और चार छक्के भी लगाए। शॉ रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने।
पृथ्वी शॉ को दोबारा मिले इंडियन टीम में मौका - वेंकटेश प्रसाद
उनकी इस पारी से हर कोई प्रभावित है और वेंकटेश प्रसाद ने भी उनको लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा,
पृथ्वी शॉ एक बहुत ही स्पेशल टैलेंट हैं। पृथ्वी शॉ को जिस भी इश्यू की वजह से टीम से बाहर रखा जा रहा हो लेकिन ये मैनेजमेंट का काम है कि वो उनको मौका दें और उनके साथ एक बेहतर बातचीत करें जिससे उन्हें और भारतीय टीम दोनों को फायदा हो।
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने इंडियन टीम में अपने चयन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जिस चीज को आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं उसके बारे में दुखी होने का कोई मतलब नहीं है। पृथ्वी शॉ के मुताबिक उनका काम परफॉर्म करना है और सेलेक्शन उनके हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर भगवान की मर्जी होगी तो दोबारा उन्हें मौका मिलेगा।