भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने एक बार फिर से सेलेक्टर्स को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। डोमेस्टिक क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर जलज सक्सेना को दिलीप ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिलने पर वेंकटेश प्रसाद ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जलज सक्सेना का चयन नहीं करके ये दिखा दिया गया है कि रणजी ट्रॉफी की कोई अहमियत नहीं है।
जलज सक्सेना ने 2022-23 के रणजी ट्रॉफी सीजन के दौरान केरल के लिए कुल मिलाकर 7 मैच खेले थे और इस दौरान 19.26 की औसत और 41.92 के स्ट्राइक रेट से 50 विकेट लिए थे। हालांकि इसके बावजूद जब दिलीप ट्रॉफी के लिए उनके जोन की टीम का ऐलान हुआ तो उनका चयन नहीं हुआ।
जलज सक्सेना ने इसको लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट करके कहा "भारत में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज मैं रहा लेकिन इसके बावजूद मेरा चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए नहीं हुआ। क्या आप ये बता सकते हैं कि इससे पहले क्या कभी भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ था ? मैं केवल जानना चाहता था। मैं किसी के ऊपर कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं।"
जलज सक्सेना को ना चुना जाना शर्मनाक है - वेंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा "भारतीय क्रिकेट में इस वक्त काफी हास्यापद चीजें हो रही हैं। रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को साउथ जोन की टीम के लिए भी नहीं चुना जाना उतना ही चौंकाने वाला है। इससे यह पता चलता है कि रणजी ट्रॉफी को बेकार टूर्नामेंट समझा जाता है। कितनी शर्म की बात है।"
आपको बता दें कि दिलीप ट्रॉफी 2023 के लिए साउथ जोन की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम का कप्तान हनुमा विहारी को बनाया गया है और उप कप्तानी का जिम्मा मयंक अग्रवाल को सौंपा गया है।