कुंबले की वजह से शुरू हुई थी दिग्गज गेंदबाज की लव स्टोरी, तलाकशुदा को दे बैठे थे दिल; पढ़ें रोचक किस्से

वेंकटेश प्रसाद
वेंकटेश प्रसाद और उनकी पत्नी एवं अनिल कुंबले की तस्वीर (photo credit: instagram/ bkvenkateshprasad,thehypecapital)

Anil Kumble's important role in Venkatesh Prasad's love Story: कहावत है कि प्यार अंधा होता है, प्यार की ना तो कोई उम्र होती है और ना ही कोई धर्म होता है। बस जहां दो लोगों के दिल और विचार मिल जाए वहां प्यार अपनी जगह बना ही लेता है। यह कहावत क्रिकेट जगत में बिल्कुल फिट बैठती है। प्यार के मामले में क्रिकेटर्स ने ना ही उम्र देखी और ना ही धर्म। कुछ क्रिकेटर्स को विदेश में अपना सच्चा प्यार मिला।

Ad

इसी कड़ी में आपको क्रिकेटर वेंकेटेश प्रसाद की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे। जिनका दिल एक शादीशुदा महिला पर आकर अटक गया, लेकिन अपने शर्मीले स्वाभाव के वजह से वह कह नहीं पाए। आपको दोनों की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे कि कैसे यह रिश्ता शुरू हुआ।

अनिल कुंंबले ने कराई थी दोनों की मुलाकात

दोनों की पहली मुलाकात टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने साल 1994 में करवाई थी। दरअसल, उन दिनों कुंबले बेंगलुरु में टाइटन ब्रांड का प्रमोशन कर रहे थे और जयंती इसकी पीआरओ थीं। दोनों की पहली मुलाकात के बाद ही वेंकटेश और जयंती में अच्छी दोस्ती हो गई। हालांकि दोनों का स्वाभाव एक-दूसरे से काफी अलग था।

जहां वेंकटेश स्वभाव से शांत और शर्मीले थे तो वहीं जयंती बातचीत करने में माहिर थीं। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे, दोनों ही जानते थे कि प्यार हो गया है लेकिन अपनी भावनाएं बयां करने से घबराते थे। हिम्मत करके जयंती ने ही वेंकटेश के सामने अपने प्यार का इजहार किया और फिर शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी।

Ad

जयंती ने इस रिश्ते में की थी पहल

वेंकटेश प्रसाद ने एक इंटरव्यू के बताया था कि जयंती ने ही उन्हें पहले प्रपोज किया था, क्योंकि अगर वह प्रपोज ना करतीं तो वो शायद कभी अपने दिल की बात जयंती को नहीं बता पाते। कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से शादी करने का फैसला किया। जयंती तलाकशुदा थीं। दोनों के अफेयर की खबर भी मीडिया में सुनने को मिल जाती थी।

शादी का निर्णय लेने के बाद वेंकटेश प्रसाद ने अपने घर पर इस रिश्ते के बारे में बताया। तलाकशुदा होने के अलावा जयंती वेंकटेश से उम्र में 9 साल बड़ी भी थीं, जिसकी वजह से उनके परिवार को यह रिश्ता बिल्कुल पंसद नहीं था। हालांकि धीरे-धीरे कर वेंकटेश ने अपने परिवार को मना ही लिया था। और दोनों ने 22 अप्रैल 1996 को शादी कर ली। आज शादी के इतने सालों बाद भी वेंकटेश और जयंती एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम पृथ्वी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications