फैंस को World Cup मैचों की टिकट्स ना मिलने पर भड़के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, कही अहम बात

India Training
वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का आयोजन इस बार भारत में होना है और इसी वजह से हर एक भारतीय फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है। हालांकि फैंस के इस उत्साह पर तब पानी फिर गया जब उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के मैचों के टिकट्स ही नहीं मिले। इंडिया-पाकिस्तान समेत लगभग हर एक मैच के टिकट बुक करने में फैंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बार टिकट मिलना काफी मुश्किल था और इसको और अच्छे से प्लान किया जा सकता था।

दरअसल आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए बुक माय शो को अपना टिकटिंग पार्टनर बनाया था। इसके जरिए ही आप मैचों की टिकट्स बुक कर सकते थे। हालांकि फैंस जब अपना टिकट बुक करने के लिए इस वेबसाइट पर गए तो फिर उन्हें दो घंटे या तीन घंटे का Queue दिखाया गया। इंडिया-पाकिस्तान मैच का टिकट बुक करते वक्त काफी बुरा हाल रहा। यहां पर 10 घंटे और 12 घंटे का Queue दिखाया गया कि आप लाइन में हैं और अपनी बारी का इंतजार कीजिए। हालांकि कुछ ही देर बाद स्क्रीन पर मैसेज आता है कि सारे टिकट्स बुक हो चुके हैं।

मुझे फैंस के लिए काफी बुरा लग रहा है - वेंकटेश प्रसाद

कई सारे फैंस ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली की इतने ज्यादा टिकट्स उपलब्ध होने के बावजूद वो एक भी टिकट बुक नहीं कर पाए। वेंकटेश प्रसाद भी इस टिकट मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

वर्ल्ड कप के टिकट्स हासिल करना कभी आसान नहीं होता है लेकिन इस बार ये पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल रहा। इसकी प्लानिंग और बेहतर हो सकती थी। मुझे उन फैंस के लिए काफी बुरा लग रहा है जिन्हें काफी ज्यादा उम्मीदें थीं और उन्हें टिकट नहीं मिला। मैं यही उम्मीद करता हूं कि फैंस जो इस गेम के लिए काफी जरूरी हैं उनका समय इस तरह से बर्बाद ना जाए और बीसीसीआई इसे और आसान बनाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment