भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय अंडर-19 टीम के विश्व कप जीतने के करीब एक महीने बाद उन्होंने अचानक ये कदम उठाया। कहा जा रहा है कि निजी कारणों की वजह से वेंकटेश प्रसाद ने ऐसा किया है। वहीं वो हितों के टकराव से भी बचना चाहते हैं क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि वो आईपीएल में किसी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 2 मार्च को वेंकटेश प्रसाद ने बीसीसीआई को अपना इस्तीफा सौंपा। बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि वेंकटेश प्रसाद ने चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वो किसी और असाइनमेंट में बिजी होने वाले हैं। हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे में इस बात का जिक्र नहीं किया कि वो किस टीम के साथ काम करने वाले हैं। सीके खन्ना ने जूनियर टीम में प्रसाद द्वारा किए गए कामों की तारीफ की और उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने को भी कहा। उन्होंने कहा कि मैंने प्रसाद से बात की और उनसे इस्तीफा वापस लेने की बात कही लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वो छोड़ना चाहते हैं। एक चयनकर्ता के तौर पर उन्होंने काफी अच्छा काम किया और हम उनकी उपलब्धियों को लेकर काफी गौरवान्वित हैं। हम उन्हें आगे के लिए शुभकामनाए देते हैं। गौरतलब है इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरु होगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वेंकटेश प्रसाद किसी टीम के साथ गेंदबाजी कोच या सलाहकार के तौर पर जुड़ सकते हैं। अब देखना ये होगा कि ऐसा होता है कि नहीं। वेंकटेश सितंबर 2015 से जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष थे। पिछले 30 महीने से वो जूनियर टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर काफी बेहतरीन काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई अच्छी प्रतिभाओं को खोजा और मौका दिया। पिछले कुछ सालों के दौरान इंडिया ए और अंडर-19 टीम का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है।