भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का कहना है कि भारतीय टीम के बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा रन बनाने की जरुरत है, ताकि गेंदबाजों पर दबाव कम रहे। वेंकटेश का कहना है कि अगर बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाएंगे तो गेंदबाजों को खुलकर गेंदबाजी करने की छूट मिल सकेगी। उन्होंने मिड डे डॉट कॉम से कहा कि मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं ताकि गेंदबाज स्वतंत्र होकर गेंदबाजी कर सकें। उन्होंने कहा गेंदबाजों को खुद को व्यक्त करने की आजादी मिलनी चाहिए और ऐसा तभी होगा जब बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर ज्यादा रन बनाएंगे। प्रसाद ने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका में गेंद बल्ले पर ठीक तरह से आएगी इसलिए हमारे बल्लेबाज अच्छे रन बना सकते हैं। हमारी टीम के ज्यादातर बल्लेबाज शॉट लगाना पसंद करते हैं और वहां पर वो ऐसा कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वहां की पिचों पर बाउंस भी ज्यादा होगा। वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि आपको 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने की जरुरत है। इसके बाद गेंदबाज अपने हिसाब से गेंदबाजी कर सकेंगे और मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाज वहां पर जरुर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है वेंकटेश प्रसाद भारत के लिए 161 एकदिवसीय और 33 टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने साल 1996 में भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। उस दौरे पर उन्होंने 17 विकेट चटकाए थे, जिनमें से उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/60 और 5/93 डरबन टेस्ट के दौरान आया था। हालांकि भारत वो सीरीज 2-0 से हार गया था। 2007 के बाद वो भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे, इस वक्त वो राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 5 जनवरी से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत को 6 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेलनी है।