दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वर्नन फिलैंडर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में चल रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच को अपने साथी खिलाड़ी तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन के लिए जीतना चाहते हैं। तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। जहाँ उनके दाएं कंधे में फ्रेकचर हो गया था जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के बाद एक प्रेसवार्ता के दौरान दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट टीम के ऑलराउंडर वर्नन फिलैंडर ने कहा "बड़े खिलाड़ियों को खोना काफी बड़ा झटका होता है, लेकिन उनके जाने के बाद कोई न कोई उनकी पूर्ती कर लेता है। इस मैच में डेल स्टेन के चोटिल हो जाने के बाद मुझ पर और रबाडा पर टीम की गेंदबाज़ी की पूरी ज़िम्मेदारी आ गयी है। डेल स्टेन पहले से ही दक्षिण अफ्रीकी टीम की गेंदबाज़ी का हिस्सा रहे हैं। हम चाहेंगे कि ऑस्ट्रलियाई टीम की बल्लेबाज़ी को हम जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी सस्ते में ही समेत दें। हम इस मैच को डेल स्टेन के लिए जीतना चाहते हैं" : वर्नन फिलैंडर मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट के दौरान अपनी पहली पारी में काफी मज़बूत नज़र आ रही थी। जहाँ ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़ लिए थे। उस दौरान सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और शॉन मार्श बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी गेंदबाज़ी के दम पर मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को बहुत जल्द ही समेत दिया। जहाँ दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में बने 242 रनों के जवाब में ऑस्ट्लिया मात्र 246 रन ही बना पाई और सस्ते में ही सिमट गयी। दक्षिण अफ्रीका के तूफानी गेंदबाज़ डेल स्टेन को ऑस्ट्रलिया के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के रूप में एक विकेट मिला। जहाँ डेविड वार्नर अपने टेस्ट करियर के 17वें शतक से मात्र 3 रनों से चूक गए और 97 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर हाशिम अमला को कैच थमा बैठे। दक्षिण अफ्रीकी टीम को झटका तब लगा जब तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन अपना 13वां ओवर डाल रहे थे। उस दौरान उनके दाएं कंधे में फ्रेकचर हो जाने के कारण उन्हें उसी समय मैदान छोड़ना पड़ा। बता दें कि डेल स्टेन चोटिल हो जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पूर्ण रूप से बहार हो चुके हैं।