दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स ने बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही केकेआर की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में खेल रही टीम ने 5 में से 3 मैच जीत कर कुल 6 प्वॉइंट्स हासिल कर लिए हैं। बुधवार को राजस्थान के खिलाफ कोलकाता की यह जीत कई मायनों में खास रही। काफी समय बाद राजस्थान रॉयल्स को उसके ही गढ़ में किसी टीम ने मात दी है।
आंकड़ों के अनुसार साल 2012 के बाद से राजस्थान अपने घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कोई मैच नहीं हारी थी। टीम ने इस दौरान खेले सभी 9 मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन कोलकाता ने उसके इस विजय रथ को रोक दिया। इस मैच के दौरान एक दिलचस्प संयोग भी बना। दरअसल इसी दिन ठीक दस साल पहले 2008 में आईपीएल के पहले सीज़न में केकेआर अपना पहला मैच जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंची थी और बुधवार को भी उसी दिन एक बार फिर मैच जीतकर केकेआर प्वॉइंट्स टेबल में अव्वल हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उस मैच में ब्रेंडन मैकलम ने 158 रनों की तुफानी पारी खेली थी और अब मैकलम आरसीबी की तरफ से ही खेल रहे हैं।
गौरतलब है कि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए 15वें मैच के हीरो मैन ऑफ द मैच नीतीश राणा रहे, जिन्होंने दो ओवर में महज 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उनका 35 रन का योगदान रहा। कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ नितीश राणा ने 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदरी निभाई और टीम को जीत दिला दी।Exactly 10 years ago, @KKRiders won the first-ever #VIVOIPL match - and they were in top form today as well, cruising to victory in #RRvKKR!#BESTvsBEST pic.twitter.com/koeQFGkPJY
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 18, 2018