भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ़्रीकी महिला टीम के बीच चल रही टी20 सीरीज में दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को चोट के कारण बाहर कर दिया गया था और उनके स्थान पर किसी भी ख़िलाड़ी का चयन नहीं किया गया लेकिन तीसरे टी20 मैच से पहले महिला क्रिकेट चयन समिति ने दिग्गज ऑलराउंडर रुमेली धर को 6 साल बाद टीम में जगह दी है। झूलन गोस्वामी ने एकदिवसीय श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वनडे फॉर्मेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला ख़िलाड़ी बनी थी। उन्होंने भारतीय टीम को सीरीज जिताने में अपना अहम योगदान दिया था लेकिन टी20 सीरीज से पहले उन्हें एडी में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें इस सीरीज से बाहर करना पड़ा। झूलन के स्थान पर टीम में अब दिग्गज ख़िलाड़ी को ही शामिल किया गया है। रुमेली धर ने भारत के लिए 78 वनडे और 15 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिरकत की है। रुमेली धर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच एकदिवसीय मुकाबले के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2012 में खेला था। उसके बाद वह क्रिकेट से मैदान दूर रही लेकिन साल 2016 में उन्होंने अपनी घरेलू टीम असम की तरफ से टी20 मैचों में शिरकत की थी। रुमेली धर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी 3 मैचों में उपलब्ध रहेंगी। भारतीय महिला टीम ने सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर मजबूत बढ़त बनाई हुई है। दोनों टीमों के बीच 18 फरवरी को जोहान्सबर्ग में तीसरा मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय महिला टीम सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।