सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में 13 जनवरी 2021 को विदर्भ और सौराष्ट्र के बीच मुकाबला होगा। Syed Mushtaq Ali Trophy का यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाला है।
विदर्भ की शुरुआत हार के साथ इस सीजन की शुरुआथ हुई। विदर्भ को करीबी मुकाबले में राजस्थान ने हराया। विदर्भ के गेंदबाजों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में जीतने में नाकाम साबित हुए। दूसरी तरफ सौराष्ट्र ने सेना को हराते हुए अभियान की शुरुआत की। सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और गेंदबाज ने भी अपना कार्य बखूबी किया।
Syed Mushtaq Ali Trophy के लिए दोनों टीमें
विदर्भ
नचिकेत भूटे, अक्षय वाखरे,, अपूर्व वानखेड़े, गणेश सतीश, जितेश शर्मा, अक्षय कर्नेवार, ऋषभ राठौड़, सिद्धेश वाथ, अथर्वा ताइडे, दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर, मोहित काले, ललित यादव, यश राठौड़, अक्षय वाडकर।
सौराष्ट्र
अर्पित वसावड़ा, अवि बरौत, चिराग जनी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, प्रेरक मांकड, समर्थ व्यास, जयदेव उनादकट, हार्विक देसाई, पार्थ चौहान, चेतन सकरिया, विश्वराज जडेजा, कुशंग पटेल, वंदित जिवराजनी, हिमाल्या बराद, दिव्यराज चौहान।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
विदर्भ
नचिकेत भूटे, अक्षय वाखरे, अपूर्व वानखेड़े, गणेश सतीश, जितेश शर्मा, अक्षय कर्नेवार, ऋषभ राठौड़, सिद्धेश वाथ, अथर्वा ताइडे, दर्शन नालकंडे और यश ठाकुर।
सौराष्ट्र
अर्पित वसावड़ा, अवि बरोत, चिराग जनी, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, प्रेरक मांकड, समर्थ व्यास, जयदेव उनादकट, हार्विक देसाई, पार्थ चौहान, चेतन सकरिया, विश्वराज जडेजा।
मैच डिटेल
मैच - विदर्भ vs सौराष्ट्र
तारीख - 13 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 12 बजे
स्थान - होलकर स्टेडियम, इंदौर
पिच रिपोर्ट
होलकर स्टेडियम में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है और बल्लेबाज हालातों का फायदा भी उठाना चाहेंगे। दोनों टीमों की नजर विशाल स्कोर खड़ा करने पर ही होगी। अभी तक इस सीजन में भी विकेट काफी अच्छा रहा है और दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी।
Syed Mushtaq Ali Trophy Dream11 Fantasy Suggestions (VID vs SAU)
Fantasy Suggestion #1: हार्विक देसाई, गणेश सतीश, सिद्धेश वाथ, अर्पित वसावड़ा, विश्वराज जडेजा, अक्षय कर्नेवार, चिराग जनी, प्रेरक मांकड, दर्शन नालकंडे, अक्षय वाखरे और जयदेव उनादकट।
कप्तान - चिराग जनी, उपकप्तान - अक्षय कर्नेवार
Fantasy Suggestion #2: हार्विक देसाई, गणेश सतीश, अवि बरोत, अथर्वा ताइडे, चेतन सकरिया, अक्षय कर्नेवार, चिराग जनी, प्रेरक मांकड, दर्शन नालकंडे, अक्षय वाखरे और धर्मेंद्रसिंह जडेजा।
कप्तान - दर्शन नालकंडे, उपकप्तान - विश्वराज जडेजा