विदर्भ ने ईडन गार्डन्स में खेले गए रणजी ट्रॉफी के रोमांचक सेमीफाइनल में कर्नाटक को 5 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जीत के लिए 198 रनों का पीछा करते हुए कर्नाटक की पारी 192 रनों पर सिमट गई। गौरतलब है कि विदर्भ की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है और 29 दिसम्बर से इंदौर में होने वाले फाइनल में उनका सामना दिल्ली से होगा। चौथे दिन के स्कोर 111/7 से आगे खेलते हुए कर्नाटक की दूसरी पारी 192 रनों पर सिमट गई। कप्तान विनय कुमार ने श्रेयस गोपाल के साथ आठवें विकेट के लिए 37 रन जोड़े, लेकिन 141 के स्कोर पर विनय कुमार (36) आउट हो गए। यहाँ से श्रेयस गोपाल ने अभिमन्यु मिथुन के साथ नौवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े और मैच कर्नाटक के पक्ष में जाता दिख रहा था। मिथुन ने 26 गेंद में 33 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन रजनीश गुरबानी ने तीन रनों के अंदर दो विकेट लेकर कर्नाटक की उम्मीदों को खत्म कर दिया। श्रेयस गोपाल 24 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। रजनीश गुरबानी ने सात, सिद्धेश नेरल ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया। रजनीश गुरबानी को मैच में 12 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: विदर्भ: 185 एवं 313 कर्नाटक: 301 एवं 192