क्रिकेट के खेल में किसी गेंदबाज़ द्वारा बल्लेबाज़ को आउट करना केवल एक गेंद का ही खेल माना जाता है। ऐसे में अगर बल्लेबाज़ ज्यादा गेंदें खेल जाता है तो वह निश्चित तौर पर किसी भी गेंदबाज़ के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। या तो वह गेंदबाज़ की धज्जियां बिखेर देता है या फिर गेंदबाज़ उसको आसानी से रन बनाने का कोई मौका नहीं देता। ऐसे भी कई मौके देखे गए हैं जब बल्लेबाजों ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई है। लेकिन जो एक वीडियो सामने आई है वह जितनी मजेदार है उतना ही हैरान कर देने वाली है। उस वीडियो में न्यूजीलैंड के एक घरेलू टी20 क्रिकेट मैच में ऑकलैंड टीम की तरफ से खेलते हुए आंद्रे एडम्स ने मैच की आखिरी एक गेंद में 12 रन बनाकर अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी। उन्होंने यह कारनामा ग्रेम एलरिज की गेंद पर किया था। वाकई में यह सनसनीखेज जीत थी। आप भी देखिए यह वीडियो: