वीडियो: फील्डर के हाथों में थी गेंद, बल्लेबाजों ने बिना बाउंड्री के पूरे किए चार रन

क्रिकेट के खेल में बाउंड्री की सहायता से चार रन जुड़ते हुए तो आपने बहुत बार देखे होंगे। लेकिन किसी बल्लेबाज़ को सीमा रेखा के बिना चार रन बटोरते हुए बहुत कमी के साथ ही देखा होगा। साथ ही यह पल उस वक़्त काफी रोमांचक बन जात है जब गेंद फील्डर के हाथों में हो और फिर भी बल्लेबाज़ तेज़ी के साथ दौड़कर चार रन पूरे कर लें। जी हां एक ऐसा ही मज़ेदार वीडियो हमारे सामने आया है जिसमे चार फील्डर के हाथ में गेंद होते हुए भी बल्लेबाज़ दौड़कर चार रन पूरे कर लेते हैं। जबकि विपक्षी टीम के फील्डर गेंद को विकेट में मारने की कोशिश करते रह जाते हैं। लेकिन गेंद किसी भी फील्डर से विकेट में नहीं लग पाती। यह मामला भारत की सीसीएल लीग का था जहां गेंदबाज़ बल्लेबाज़ को गेंद डालता है और बल्लेबाज़ उस गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में जैसे ड्राइव करता है तब गेंदबाज़ उस गेंद को गिरकर पकड़ने की कोशिश करता है जहां गेंद फील्ड हो जाती है और बल्लेबाज़ एक रन के लिए निकल पड़ते हैं। उसके बाद जो कुछ होता है वह वाकई में काफी मजेदार होता है। आप भी इस वीडियो को देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे। आइये अब नज़र डालते हैं इस मजेदार वीडियो पर:

Edited by Staff Editor