वीडियो: क्रिकेट इतिहास के टॉप-10 में शामिल है एबी डीविलियर्स द्वारा किया गया यह रन आउट

क्रिकेट जगत में कुछ ही ऐसे चुनिंदा खिलाड़ी हैं जो फील्डिंग करते वक़्त गेंद को अपने हाथों में आने के बाद किसी भी हालत में उसको गिराया नहीं करते। इतना ही नहीं उनको हवा में डाइव लगाकर भी गेंद को पकड़ते हुए देखा गया है। कभी-कभी तो हवा में रहने के बावजूद वह गेंद को विकेट में मारकर बल्लेबाज़ को पलक झपकते ही रन आउट कर लेते हैं। सेकिंडो के हिसाब से ख़त्म हुए इस खेल को बल्लेबाज़ भी नहीं समझ पाता और वह इस को देखकर चकित रह जाता है। ऐसे तो कई सारे खिलाड़ी हुए हैं जो इस कतार में आज भी शामिल हैं जैसे जोंटी रोड्स, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, रिकी पोंटिंग, हर्षल गिब्स, आदि। लेकिन अगर वर्तमान में संबसे बेहतरीन फील्डर की बात की जाए तो उसमे दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स का नाम सबसे ऊपर शामिल है। उनकी फील्डिंग का एक बेहतरीन नमूना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मार्च 2006 को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेले गए एकदिवसीय मैच में देखने को मिला जब उन्होंने उस समय के ऑस्ट्रेलियाइ सलामी बल्लेबाज़ साइमन केटिच को एक अनोखे अंदाज़ में रन आउट कर दिया था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 25वां ओवर प्रगति पर था और स्ट्राइक पर सलामी बल्लेबाज़ साइमन केटिच थे, साथ ही दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी कर रहे थे ऑलराउंडर एंड्रयू हॉल। जैसे ही हॉल ने 24.3 ओवर की गेंद केटिच के सामने डाली उन्होंने ऑफ़ स्टंप से बाहर की तरफ जा रही उस गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव किया और तेज़ी के साथ एक रन के लिए दौड़ पड़े। अब उन्हें क्या पता था उस दिशा में मुस्तेद खड़े दक्षिण अफ्रीका के सबसे चुस्त और फुर्तीले खिलाड़ी एबी डीविलियर्स गेंद को पकड़कर नॉन स्ट्राइकर छोर के स्टंप की गिल्लियां बिखेर देंगे और उन्हें वापस पवेलिय भेज देंगे। केटिच ने उस मैच में 49 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 24 रनों से जीता था। डीविलियर्स का यह अनोखा रन आउट आपको भी मंत्रमुग्ध कर देगा: देखिए यह वीडियो: