पिछले कुछ समय से कई क्रिकेटर अपनी ऑलटाइम इलेवन (सर्वकालिक एकादश) की घोषणा कर रहे हैं और अब इस सूची में एक और नाम जुड़ गया है। पूर्व इंग्लिश कप्तान और विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट ने भी अपनी ऑलटाइम इलेवन टीम का ऐलान कर दिया है। चयन प्रक्रिया में स्टीवर्ट को उन खिलाड़ियों का चयन करना था, जिसके साथ वह अपने करियर के दौरान साथ या खिलाफ में खेले हो। इंग्लैंड के लिए 133 टेस्ट व 170 वन-डे खेलने वाले स्टीवर्ट को सर्वकालिक महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। एलेक ने ओपनिंग के लिए ग्राहम गूच और डेस्मंड हेंस को चुना है। एलेक स्टीवर्ट गूच को 'शानदार खिलाड़ी' मानते है जो उनके पहले कप्तान भी थे। स्टीवर्ट ने हेंस के खिलाफ कुछ सीरीज खेली है जबकि काउंटी क्रिकेट में बहुत खेला है। स्टीवर्ट ने कहा, 'वह (हेंस) विस्फोटक बल्लेबाज थे और हमेशा आक्रामक रूप अख्तियार करने की तरफ ध्यान देते थे।' तीसरे क्रम के लिए एलेक ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो का चयन किया है। वह क्रो को जबर्दस्त खिलाड़ी मानते है, जिसके खिलाफ वह खेले हो। स्टीवर्ट ने कहा, 'चाहे नई गेंद हो या फिर पुरानी, वह हमेशा पूरे नियंत्रण में दिखते थे।' बल्लेबाजी क्रम का सबसे महत्वपूर्ण स्थान वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को मिला। स्टीवर्ट ने कहा, 'लारा ने बल्लेबाजी को बहुत ही आसान बना दिया और उनका बल्ला 4 फीट चौड़ा दिखता था।' यह आश्चर्य की बात रही कि सचिन तेंदुलकर चौथे स्थान पर नजर नहीं आए, लेकिन स्टीवर्ट ने उन पर पांचवे क्रम के लिए भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, 'सचिन के रिकॉर्ड अपने आप सब बयान कर देते हैं, गुणी खिलाड़ी और शानदार इंसान।' छठें क्रम के लिए स्टीवर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को चुना है। पूर्व इंग्लिश विकेटकीपर ने कहा, 'वह नैसर्गिक प्रतिभा के धनी नहीं थे, लेकिन छठें क्रम के लिए बेहतरीन खिलाड़ी है, चाहे टीम मुश्किल में हो या सुखद स्थिति में, आप वॉ पर भरोसा कर सकते हैं।' एडम गिलक्रिस्ट विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे। पूर्व इंग्लिश कप्तान के मुताबिक गिली से बेहतर महान विकेटकीपर बल्लेबाज विश्व ने शायद ही देखा हो। गेंदबाजी विभाग के लिए स्टीवर्ट ने तीन तेज गेंदबाज व एक स्पिनर को मौका दिया है। वसीम अकरम, मल्कोम मार्शल, शेन वॉर्न और कर्टली एम्ब्रोस को स्टीवर्ट ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में चुना है। एलेक स्टीवर्ट की ऑल टाइम इलेवन इस प्रकार है : ग्राहम गूच, डेस्मंड हेंस, मार्टिन क्रो, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, वसीम अकरम, मालकोम मार्शल, शेन वॉर्न और कर्टली एम्ब्रोस वीडियो देखें :