भारतीय टीम के प्रमुख कोच के रूप में अनिल कुंबले की नियुक्ति के बारे में जानकर प्रशंसकों को बहुत खुशी हुई थी। प्रशंसकों के उत्साहित होने के कई कारण थे। कुछ प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक थे कि लगभग 20 वर्षों तक भारतीय टीम के सदस्य रहे कुंबले युवाओं के बीच अपना अनुभव कैसे साझा करेंगे तो कुछ लोग कयास लगा रहे थे कि वह टीम में अनुशासन का नया तरीका लाएंगे, जबकि कुछ सिर्फ इस बात से खुश थे कि लेग स्पिनर अनिल कुंबले को प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है। याद हो कि बीसीसीआई ने ट्विटर पर प्रशंसकों को नए कोच से सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया था, एक प्रशंसक ने पूछा था कि क्या कुंबले नेट्स पर गेंदबाजी करके भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराएंगे। उस समय कुंबले ने जवाब दिया था कि भारतीय टीम में कुछ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम अब बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ आज शाम से शुरू हो रहे दूसरे अभ्यास मैच की तैयारी में जुटी है। ऐसे में कुंबले को नेट्स पर गेंदबाजी करते देखा गया।
Look who bowled in the nets today. Head Coach @anilkumble1074 and with him @cheteshwar1 #WIvIND pic.twitter.com/zfMq8qCDZG
— BCCI (@BCCI) July 13, 2016
मजेदार बात यह रही कि कुंबले के साथ चेतेश्वर पुजारा को भी गेंदबाजी करते देखा गया। कुंबले ने उनकी गेंदबाजी पर भी ध्यान दिया। पुजारा की एक गेंद पर कुंबले उत्सुक होकर बोले अरे वाह, एकदम सही जगह। क्या भारत को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पुजारा के रूप में बैक-अप स्पिनर मिल गया है? इस पर जरुर नजर रखी जाएगी। जहां पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर किया है, वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 5 विकेट लिए है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 21 जुलाई को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शुरू होगा और सभी की नजरें टीम इंडिया पर होगी जो 7 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने लौट रही है। एक चीज तो तय है कि लेग स्पिनर्स जरुर बड़ी भूमिका अदा करेंगे।