2007 में वेस्टइंडीज में आयोजित हुए आईसीसी विश्व कप में आज ही के दिन बांग्लादेशी टीम ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हराया था। पोर्ट ऑफ़ स्पेन के क्रिकेट मैदान पर खेले गए विश्वकप के इस मैच में 9 गेंदें शेष रहते यह मैच जीत लिया था। भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी पारी के 5 विकेट खोकर मात्र 48.3 ओवरों के भीतर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मशरफे मुर्तजा को मैन ऑफ़ द मैच के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था। हालांकि उन्होंने बल्लेबाज़ी नहीं की थी लेकिन गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जिसकी बदौलत बांग्लादेशी टीम भारतीय टीम को सस्ते में समेटने में कामयाब हो सकी। देखिए यह वीडियो: