भारतीय टीम के दिग्गज फील्डर रह चुके मोहम्मद कैफ का आज 36वां जन्मदिन है। कैफ ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2006 में लगभग 10 साल पहले खेला था और अब उनके टीम में वापस आने की संभावनाएं नहीं के बराबर हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और फ़िलहाल वो नई रणजी टीम छत्तीसगढ़ के कप्तान हैं। कैफ को हम 2002 नैटवेस्ट सीरीज के फाइनल में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए याद रखते हैं जब उन्होंने युवराज सिंह के साथ मिलकर मैच का रुख मोड़ दिया था। कैफ ने फाइनल में 87 रनों की पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। भारत के लिए कैफ ने 13 टेस्ट और 125 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं। टेस्ट में 1 शतक की मदद से 624 रान बनाये, वहीं एकदिवसीय में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा। 2 शतक की मदद से कैफ ने 2753 रन बनाये और उन्हें सीमित ओवर क्रिकेट में और भी मौके मिलने चाहिए थे। लेकिन बल्लेबाजी के अलावा एक अलग चीज़ कैफ भारतीय टीम में लेकर आये और वो थी जबरदस्त फील्डिंग। इस सदी के शुरुआत में भारतीय टीम की फील्डिंग काफी चिंताजनक थी लेकिन कैफ के आने से नज़ारा ही बदल गया। युवराज सिंह के साथ मिलकर उन्होंने भारतीय फील्डिंग में नई जान डाल दी। उसके बाद से भारतीय टीम की फील्डिंग विश्व स्तर की हो गई और मौजूदा समय में सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, विराट कोहली की गिनती बढ़िया फील्डरों में की जाती है। निक नाइट को कैफ ने 2003 विश्व कप में जबरदस्त तरीके से रन आउट किया था औ आज भी भारतीय क्रिकेट फैन्स के जेहन में वो दृश्य तरोताज़ा है। कैफ को देखकर उस दिन लोगों को 1992 में जोंटी रोड्स द्वारा किये गये रन आउट की याद अ गई थी। यहाँ हम मोहम्मद कैफ के करियर के उन लम्हों के वीडियो देखेंगे, जब उन्होंने फील्डिंग में वाहवाही लूटी: # शॉन पोलक को रन आउट करना (2006)