वीडियो: क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंद ने लिया था 2.30 फीट का टर्न, अविश्वसनीय और अकल्पनीय

आज हम नज़र डालेंगे क्रिकेट इतिहास की एक ऐसी स्पिन गेंद पर जो 2.30 फीट टर्न हुई थी। इस बात में कोई भी दो राय नहीं कि इस गेंद को टर्न कराने वाले कौन हैं? अगर आपको नहीं मालूम है तो हम आपको बता देते हैं कि इस गेंद को इतना टर्न कराने वाले गेंदबाज़ कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रॉस को एक ऐसी अनोखी टर्न लेती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था जिसको देखकर कोई भी हैरान हो सकता है। यहां तक की ऐसा होने की उम्मीद भी जल्दी से कभी नहीं की जा सकती। वीडियो के मुताबिक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की गेंद इतना टर्न हुई कि जिसकी उम्मीद स्ट्राइक पर खड़े इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ एंड्रयू स्ट्रॉस को भी नहीं थी। दरअसल गेंद ऑफ़ स्टंप से काफी बाहर पड़ी थी उन्होंने उसको जैसे रक्षात्मक रूप से खेलना चाहा उसी के साथ 2.30 फीट टर्न होती हुई गेंद उनके पीछे से मिडिल स्टंप में समां गई और उनको भी (गेंद इतना टर्न लेगी) इसका यकीन नहीं हो पाया। आप भी देखिए यह अकल्पनीय और अविश्वसनीय वीडियो: