जब से टी20 क्रिकेट आया है तब से कई सारे नए-नए शॉट का ईजाद हुआ है। एबी डीविलियर्स का 360 डिग्री वाला शॉट हो या फिर उल्टे बल्ले से लगाया गया शॉट। हर खिलाड़ी ने रन बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से एक नए शॉट का इजाद किया। लेकिन श्रीलंका के चमारा सिल्वा ने एक ऐसा शॉट लगाने की कोशिश की है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। ऐसा शॉट क्रिकेट में कभी किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाया होगा और उनका ये शॉट सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। ये शॉट उन्होंने एक क्लब मैच के दौरान लगाने की कोशिश की लेकिन इसमें वो असफल रहे। कोलंबो के पी सारा मैदान पर एमएएस यूनिशेला और तीजे लंका के बीच क्लब मैच खेला जा रहा था। गेंदबाज जैसे ही गेंद फेंकने के लिए तैयार हुआ चमारा सिल्वा अपनी क्रीज छोड़कर विकेट के एकदम पीछे चले गए, लगभग वहां जहां विकेटकीपर खड़ा होता है और वहां से गेंद को मारने का प्रयास किया, लेकिन इस कोशिश में वो नाकामयाब हो गए और गेंद उनके विकेट पर जाकर लगी।