वीडियो: बल्लेबाज़ ने यॉर्कर गेंद को बाउंसर समझकर छोड़ा, अजीबो-गरीब तरीके से हुआ आउट

क्रिकेट के खेल में आजतक आपने किसी बल्लेबाज़ को बाउंसर गेंद छोड़ते हुए ही देखा होगा। लेकिन अगर कोई बल्लेबाज़ किसी यॉर्कर गेंद को बाउंसर समझकर छोड़ने का प्रयास करे और वो भी तब जब गेंद स्लोवर हो। इससे साफ़ ज़ाहिर है कि बल्लेबाज़ उस गेंद पर बोल्ड होकर अपना विकेट ज़रूर गंवा देगा। क्योंकि ज़्यादातर यॉर्कर गेंद विकेट के सामने होगी और जब बल्लेबाज़ गेंद को छोड़ेगा तो गेंद विकेट में घुसनी तो लाज़मी है ही। आज हम वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसमे बल्लेबाज़ ने स्लोवर यॉर्कर गेंद पर बचने की कोशिश की और अपने विकेट को एक अनोखे तरीके से गंवा दिया। ऐसा ही कुछ मामला घटा था इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट मैच मे जहां इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज़ क्रिस रीड न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स की एक स्लोवर गेंद को बाउंसर समझकर बचने का प्रयास करते हैं, गेंद स्टंप में प्रवेश कर जाती है और स्टंपस की गिल्लियां वहीँ बिखर जाती हैं। इसके बाद क्रिस रीड को भी यकीन नहीं हो पाता कि यह सब कैसे हो गया। वह बोल्ड होने के बाद क्रिस क्रेन्स को निहारते हुए चुपचाप पवेलियन की ओर बढ़ने लग जाते है। यह अविश्वसनीय है कि कोई बल्लेबाज़ योर्कर गेंद को ऐसे भी छोड़ सकता है। लेकिन यह वीडियो काफी मनोरजक है। आप भी देखिए यह अविश्वसनीय वीडियो:

Edited by Staff Editor