क्रिकेट में 1970-80 दशक में वेस्टइंडीज की प्रसिद्ध चौकड़ी में से एक कर्टली एम्ब्रोस का नाम दिग्गजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। कर्टली एम्ब्रोस का नाम ऐसे गेंदबाजों में शुमार रहा है, जिनके खिलाफ खेलने में बल्लेबाजों को हमेशा मुश्किल होती थी। उनके जैसे गेंदबाजों की मदद से ही वेस्टइंडीज ने इतने दशकों तक विश्व क्रिकेट में अपना वर्चस्व कायम रखा। उन्हें अपनी लम्बी हाइट का फायदा अपनी गेंदबाजी में मिला।उन्होंने बाउंसर से भी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर कई विकेट झटके थे। 6 फुट 7 इंच लम्बे इस गेंदबाज ने अपनी टीम के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए। इन सब में 1993 में उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में किया गया प्रदर्शन सबसे बेहतरीन था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहली पारी में एक समय 85/2 था, जो बाद में एम्ब्रोस के स्पैल के कारण 119/10 हो गया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा स्पैल भी डाला जब उन्होंने 7 विकेट लेने के लिए सिर्फ 1 रन खर्च किया । एम्ब्रोस ने पहली पारी में 25 रन देकर कुल 7 विकेट झटके थे। वेस्टइंडीज ने इसके जबाव में 322 रन बनाए थे। उन्हें दूसरी पारी में भी 2 विकेट मिले। वेस्टइंडीज ने यह मैच पारी और 25 रन से अपने नाम किया था। एम्ब्रोस की घातक गेंदबाजी का वीडियो: