ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट द्वारा कुछ ख़ास मजाकिया अंदाज़ देखने को मिला। उस मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत को स्टंप करने के बाद स्क्वायर लेग पर खड़े अम्पायर से अनोखे अंदाज़ में आउट की अपील की थी। यह बात उस समय की है जब दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा था। उस दौरान भारतीय टीम की पारी के 9 विकेट गिर चुके थे। जिसके बाद भारत की तरफ से ग्यारवें और आखिरी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आए तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंत साथ ही उनके सामने गेंदबाजी कर रहे थे बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ नाथन ब्रेकन और विकेट के पीछे खड़े हुए थे अपने टाइम के सबसे खतरनाक और चुस्त विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट। उसके बाद नाथन ब्रेकन की एक गेंद कोण बनाती हुई अंदर की तरफ आई, लेकिन ऑफ़ स्टंप से थोडा बाहर की तरफ रही। जहां एस श्रीसंत उस गेंद को ऑफ़ साइड में धकेलना चाहते थे, लेकिन नाकामयाब रहे। उसके बाद पीछे खड़े एडम गिलक्रिस्ट ने गेंद हाथ में आते ही बड़ी फुर्ती के साथ स्टंप की गिल्लियां बिखेर दीं। लेकिन गनीमत रही कि श्रीसंत का पैर क्रीज़ के अंदर ही था। उसके बाद श्रीसंत क्रीज़ से बाहर निकल गए और गिलक्रिस्ट ने उसके बाद भी गेंद को स्टंप पर फिर से मारा। आखिरकार उन्होंने स्टंप को उखाड़ कर अपने हाथ में ले लिया और गेंद को उसके ऊपर मारते रहे और अम्पायर से अंत तक आउट की अपील करते रहे। इतना ही नहीं उन्होंने हाथ में लिए स्टंप से गेंद को गेंदबाज़ की दिशा में मजाकिय अंदाज़ में हिट भी किया। जिसके बाद तीसरे अम्पायर ने भी अपने फैसले में नॉट आउट का ही फैसला सुनाया। देखिए वीडियो: