क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर अपने बेहतरीन क्रिकेट की बदौलत जाने जाते हैं। इतना ही नहीं उनके समर्थक उनके व्यवहार की तारीफ करते हुए कभी नहीं थकते। क्रिकेट के जगत में अपने रिकॉर्ड से सनसनी फेलाने देने वाले सचिन तेंदुलकर आज भी अपने समर्थकों को खूब याद आते हैं। अब चाहे भातीय टीम एकदिवसीय मैच खेल रही हो या फिर टेस्ट मैच या उसके अलावा फटाफट क्रिकेट जैसा प्रारूप टी20। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सचिन तेंदुलकर की आज भी बहुत कमी खलती है। सचिन को अपना आदर्श मानने वाले ऐसे बहुत सारे युवा हैं जो उनके जैसा बनना और नाम कमाना चाहते हैं। लेकिन शायद वह लोग उनके जैसी महान उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाएं। क्या कभी कोई खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ खड़े होकर उनकी बल्लेबाजी की नक़ल कर सकता है? शायद यह बात थोड़ी अटपटी सी लगे। आखिर सचिन रमेश तेंदुलकर जैसे महान नाम वाली ऐसी कौन सी शख्सियत है जो सचिन के सामने खड़े होकर उनकी नकल कर सके। अगर आपको पता नहीं चल पा रहा है तो हम आपको बता देते हैं कि उनकी बल्लेबाजी की नक़ल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं। यह बात 2013 में आयोजित हुए आईपीएल की है जब मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के साथ नेट्स में अभ्यास कर रहे थे। उस समय ग्लेन मैक्सवेल सचिन तेंदुलकर के पीछे खड़े होकर उनसे बल्लेबाजी के गुण प्राप्त करते दिखाई दिए। मैक्सवेल उनके जैसी नकल करते रहे और अपना बल्ला भी उन्ही के समान चलाते रहे। देखिए यह वीडियो: