सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैक्ग्रा के बीच मुकाबला हमेशा ही रोमांचक रहा है। अपने कैरियर में गेंदबाजों को हमेशा अपनी भाषा अर्थात् बल्ले से जवाब देने में सचिन को महारथ हासिल थी, पर एक बात का क्रिकेट इतिहास में हमेशा ज़िक्र होता हैं कि सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाजों को उस अंदाज में जवाब नहीं दे पाया जिसके लिए वह जाने जाते थे। जब सचिन और मैक्ग्रा की बात आती है तो इन दोनों में सबसे ज्यादा बाज़ी मैक्ग्रा के हाथ लगी, पर जब बात स्लेजिंग की आती है तो हमेशा बाज़ी सचिन ने ही अपने बल्ले से जवाब देकर अपने हक़ में की। इन दोनों की वन डे में पहली भिडंत 19 अप्रैल 1994 को शारजहां में हुई थी और 1996 में दिल्ली टेस्ट में पहली बार भिड़े थे। वन डे और टेस्ट में गेंद और बल्ले की पहली भिडंत में पहली बाज़ी मैक्ग्रा के हाथ ही लगी।
जब बात स्लेजिंग की आती हैं तो हमेशा सचिन ने अपने शांत और धैर्यता का परिचय देते हुए मैक्ग्रा को जवाब बल्ले से ही दिया। जब एक बार टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में सचिन को 0 पर आउट कर मैक्ग्रा ने स्लेजिंग की थी तो उसका जवाब सचिन ने दूसरी पारी में उनकी गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाकर दिया था। आइये एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर: