आईपीएल के 11वे सत्र का बिगुल बज चुका है। आईपीएल 2018 के लिए सभी आठों टीमों ने अपने भरोसेमंद खिलाड़ियों को अपने साथ बनाये रखा है । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को अपने टीम में फिर से जोड़ लिया है। 17 करोड़ की कीमत पाने वाले विराट इस सीजन के सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं फैन्स को जिस चीज़ का इंतज़ार था वो थी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी। गुरुवार शाम जैसे ही धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया वैसे ही फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई। तुरन्त ही सोशल मीडिया साइट्स पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। सभी ने खुशी ज़ाहिर की। इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने सुरेश रैना और रविन्द्र जड़ेजा को भी रिटेन किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा की है जिसमे धोनी स्टाम्प कागज़ात पर दस्तखत करते नज़र आ रहे हैं। धोनी की बेटी जीवा पास ही खड़े हो कर खेल रही है। कुछ ही सेकंडों की ये वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
रैना का एक वीडियो भी चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया है। रिटेन होने की खुशी जाहिर करते हुए रैना के रहे हैं " 2 साल बाद वापस आकर अच्छा लग रहा है। मैंने पिछले 2 सालों में यहाँ के दर्शकों को बहुत मिस किया। मैं फिरसे अपने दर्शकों के सामने खेलने का इंतज़ार कर रहा हूँ।चेन्नई सुपरकिंग्स में फिर से शामिल हुए रविंद्र जडेजा का एक वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया गया है। रविंद्र जडेजा सीएसके का हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि वो ज़्यादा से ज़्यादा मैच जीतने की कोशिश करेंगे।अंत मे चेन्नई सुपरकिंग्स के चित परिचित अंदाज़ में विस्सल पाडु कहते हुए अभिवादन किया।
Thakida thakida thakida Thala @msdhoni!#ReturnOfTheSuperKings#SummerIsComing #WhistlePodu #goosebumps ? pic.twitter.com/hnkcXN6QOv
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 4, 2018